Drishyamindia

बच्चों से ट्रैक्टर पर शराब लोड करवाती पुलिस VIDEO:गया में लोग उठा रहे प्रशासन पर सवाल, जब्त की गई शराब का मामला

Advertisement

गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र में बच्चों से शराब उठवाते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरपा थाना क्षेत्र में जब्त की गई शराब को पुलिसकर्मी वहां के स्थानीय बच्चों से शराब को बोर में भरकर ट्रैक्टर पर रखवा रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने पुलिस पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है। वहीं, थाना प्रभारी अजय कुमार ने मामले को लेकर पहले ऐसी किसी घटना से इनकार किया लेकिन जब वीडियो और तस्वीरें सामने रखी गईं, तो उन्होंने सफाई दी। सफाई देते हुए कहा कि शराब तस्करों ने कई जगहों पर शराब फेंकी थी। आसपास के गांव के बच्चे उसे उठा रहे थे। पुलिस ने बच्चों को ऐसा करने से मना किया था। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि छापेमारी दल में दर्जनभर पुलिसकर्मी और चौकीदार मौजूद थे। अगर अतिरिक्त मदद की जरूरत थी, तो मजदूर बुला सकते थे लेकिन बच्चों से शराब उठवाना अनैतिक है। यह कृत्य बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास पर बुरा असर डाल सकता है। क्या है पूरा मामला बीते 12 दिसंबर को गुरपा पुलिस और एलटीएफ टीम ने गोपी मोड़-गुरपा सड़क मार्ग पर शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी की थी। इस दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब और 8 बाइक जब्त की गई थी। जब्त शराब और बाइक को थाना ले जाने के लिए ट्रैक्टर मंगाया गया। वहीं, शराब को ट्रैक्टर पर लोड करने के लिए मजदूर बुलाने की जगह पुलिसकर्मियों ने गांव के चार बच्चों से शराब उठवा कर ट्रैक्टर पर लोड कराया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ढाई मिनट की इस वीडियो में पूरा मामला सामने आ गया है। जिसमें पुलिस की गलती साफ देखि जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े