तारापीठ से पूजा कर धनबाद लौट रहे एक कार का रविवार की रात करीब दो बजे हादसा हो गया। यह हादसा जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाई-वे पर पोसोई मोड़ के समीप हुआ है। हादसे में क्रेटा कार में सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना उस समय घटी जब कार का चालक एक वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में नियंत्रण खो बैठा। कार बम्पर को जंप करते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तीन लोगों की हालत नाजुक दुर्घटना में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायल धनबाद के रहने वाले हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। आवाज सुन दौड़े लोग स्थानीय लोगों के मुताबिक कार के टकराने की आवाज इतनी जोर थी कि आसपास के घरों में सो रहे लोग भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के मुताबिक जब वे कार के पास पहुंचे तो लोग दर्द से कराह रहे थे। कार का गेट खुला हुआ था। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। हादसे के दौरान कार की अगली सीट पर बैठा एक युवक बाहर गिरा हुआ था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। वहीं मामले की जांच में जुटी है।