धनबाद जिले के मैथन मेनगेट समीप अनियंत्रित स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़ी पल्सर को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गया। हादसे में पल्सर के सहारे खड़े प्रीतम बाउरी उर्फ़ प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं उसके साथ पल्सर में बैठे करन साव कार के धक्के से गिर पड़ा। जिसमें उसे मामूली चोट आई है मौके पर मौजूद मैथन पुलिस ने कार में सवार एक युवक को पकड़कर थाने ले आई। क्या है पूरी घटना घटना के संबंध में घायल के भाई ने जानकारी देते हुए कहा कि हम लोग मैथन से लौटकर में मेनगेट के पास खड़े थे। तभी अचानक तेज रफ्तार में स्विफ्ट कार (JH10CJ 4235) दूसरी तरफ खड़ी पल्सर बाइक (JH10 BS 1759) को रौंदते हुए सीधे सामने पेड़ से टकरा गई। मौके पर मची अफरा-तफरी मेनगेट में हुई अचानक दुर्घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। लोगों को समझ में ही नहीं आया कि यह दुर्घटना कैसे हुई। कार के नीचे पल्सर दबा हुआ था और कार चबूतरे के ऊपर चढ पेड़ से टकराया हुआ था। बता दें कि नए साल के आगमन को लेकर रोजाना मैथन में सैकड़ों लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। इसी बहाने कई लोग शराब का भी सेवन करते हैं। उसके बाद वाहन चलाने के क्रम इस तरह की दुर्घटना देखने को मिलती है। इसे लेकर प्रशासन को भी थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी। ताकि इस तरह की दुर्घटना से लोगों को बचाया जा सके।