Drishyamindia

राज्यपाल की अध्यक्षता में 18 को होगी सीनेट की बैठक:BNMU में 12 अरब से अधिक के बजट का होगा अनुमोदन, सभी छुट्टियां रद्द

Advertisement

मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में सीनेट की वार्षिक बैठक 18 दिसंबर को राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में होगी। बैठक का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर स्थित ऑडिटोरियम में होगी। विश्वविद्यालय में सीनेट के बैठक की तैयारी अंतिम चरण में है। बीएनएमयू के इतिहास में यह दूसरा अवसर है जब राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर स्वयं सीनेट के बैठक की अध्यक्षता करने आ रहे हैं। इससे पहले राज्यपाल 18 मार्च 2023 को पहली बार बीएनएमयू में सीनेट की बैठक की अध्यक्षता की थी। विश्वविद्यालय ने 18 दिसंबर तक सभी तरह की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। रविवार को भी कार्यालय कार्यों का निपटारा किया जा रहा था। बीएनएमयू में 24वें सीनेट की वार्षिक बैठक में पहली बार आए राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंच से ही कुलपति को निर्देश दिया था कि एकेडमिक सीनेट की बैठक आयोजित कर पठन-पाठन पर चर्चा होनी चाहिए। कुलाधिपति के आदेश का पालन करने में अब तक विश्वविद्यालय असफल दिख रहा है। छात्रहित में बैठक नहीं बुलाना दुखद छात्र संगठन एसएफआई के बीएनएमयू प्रभारी डॉ. सारंग तनय ने बताया कि छात्रहित में शैक्षणिक मुद्दे को लेकर विशेष एकेडमिक सीनेट की बैठक नहीं बुलाई गई है, जो काफी दुखद है। इस मुद्दे को लेकर छात्र जदयू, छात्र राजद, आइसा, एनएसयूआई, एबीवीपी सहित अन्य संगठन लगातार आंदोलन करता रहा है। तैयारी अंतिम चरण में बीएनएमयू कुलसचिव डॉ. बिपिन राय ने बताया कि बीएनएमयू में सीनेट की बैठक को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। विश्वविद्यालय के बजट का होगा अनुमोदन विश्वविद्यालय में 25 वां सीनेट बैठक से पूर्व 30 नवंबर एवं 7 दिसंबर को कुलपति की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक हो चुकी है। सिंडिकेट की बैठक में आगामी वार्षिक बजट 2025-26 को लेकर सर्वसम्मति से पास किया है, अब इसे सीनेट से पारित करना है। विश्वविद्यालय का वार्षिक बजट 12 अरब से अधिक का प्रावधान रखा गया है। बीएनएमयू में आठ सालों से सीनेट व 10 साल से सिंडिकेट का चुनाव ही नहीं हुआ है। पुराने सीनेट सिंडिकेट सदस्यों से ही विश्वविद्यालय प्रशासन काम चला रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े