बिजनौर में बॉलीवुड के कलाकारों का अपहरण और फिरौती के मामले में भले ही पुलिस ने चार आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया हो। लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी सहित पांच आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयागराज और दिल्ली सहित कई इलाको में डेरा डाले हुए हैं। साथ ही पुलिस मुख्य आरोपी लवीपाल, सार्थक चौधरी सहित कई ठिकानों पर अलग-अलग जगह छापेमारी की। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण और वसूली के मामले में पुलिस ने दो दिन पहले घटना का खुलासा करते हुए पूर्व सभासद सार्थक चौधरी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि पूरे गैंग में 10 आरोपियों के नाम सामने आए हैं। मेरठ पुलिस ने भी एक आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार 5 आरोपीयो की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की
सीओ सिटी संग्राम सिंह शहर कोतवाल उदय प्रताप सहित पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी लवीपाल और पूर्व सभासद सार्थक चौधरी के घर सहित बाकी फरार आरोपियों के करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में अभी तक कोई आरोपी तो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इतना जरूर कहा जा रहा है कि पुलिस को कई अहम सुराग जरूर मिले हैं। फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों को तलाश में जुटी हुई है।