Drishyamindia

दरभंगा में 200 युवाओं को नौकरी करने का सुनहरा अवसर:सुबह 11 से 3 बजे तक उठा सकते हैं लाभ, कई राज्यों में होगी नियुक्ति

Advertisement

दरभंगा के लहेरियासराय स्थित रामनगर आईटीआई के निकट संयुक्त श्रम भवन में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। रोजगार मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगी। जहां बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेडनामक कंपनी युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि कंपनी अपने मान के अनुरूप युवाओं का चयन करेगी। जिसमें खाद्य और पेय सेवा और रसोई सहायक के पद पर 200 युवाओं को रोजगार प्रदान की जाएगी। इस पद के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना अनिवार्य है। NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि पद पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से प्रति माह 10 हजार सैलरी के साथ मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली सहित अन्य राज्यों में काम करने का अवसर मिलेगा। लाभ उठाने के लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal www.ncs.gov.in पर जाकर खुद से निबंधन करा सकते हैं। इसके अलावा जिला नियोजनालय आकर भी निबंधन करा सकते हैं। जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ लाना होगा। जॉब कैंप में भाग लेने की प्रक्रिया निशुल्क है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े