सुपौल के नगर पंचायत निर्मली में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की वजह से प्रतिदिन भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। बावजूद कई साल से यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चल सका है। शहर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमणकारियों द्वारा ठेला, रिक्शा और अस्थाई दुकानें लगाई जाती हैं, जिससे सड़कें संकीर्ण हो गई हैं। इसके अलावा स्थायी और अस्थाई दुकानदारों के द्वारा सामग्रियों का भंडारण सड़कों पर ही किया जा रहा है। शहर में समुचित रूप से बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड नहीं होने से वाहन चालक अपनी मर्जी से सड़कों पर वाहन पार्क कर देते हैं। इन कारणों से हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। सड़कों पर जाम की समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि एम्बुलेंस और पुलिस वाहन तक जाम में फंस जाते हैं। इससे न केवल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी होती है, बल्कि आपातकालीन सेवाएं भी बाधित हो जाती हैं। जाम के कारण स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी (ईओ) शशिकांत की ओर से अब तक इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। स्थायी समाधान की जरूरत स्थानीय लोगों ने मांग की हैं कि नगर पंचायत प्रशासन जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए और सड़क पर अस्थाई दुकानों को हटाए। साथ ही, शहर में व्यवस्थित बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड बनाए जाएं, ताकि सड़कों पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग बंद हो सके। निर्मली में अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग ने शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरा दिया है। यदि प्रशासन ने समय पर कदम नहीं उठाया, तो समस्या और गंभीर हो सकती है। नगर पंचायत को चाहिए कि वह इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करे और नागरिकों को जाम की समस्या से राहत दिलाए। जल्द अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा नपं निर्मली के ईओ शशिकांत ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।