फर्रुखाबाद में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। रविवार की रात सर्दी से बचाव के लिए खुले रैन बसेरे की दैनिक भास्कर डिजिटल की टीम में पड़ताल की। इस दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त रहीं। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी कड़ाके के ठंड का प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं फर्रुखाबाद में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा है, जिससे ठिठुरन बढ़ी है। इसको देखते हुए शासन के निर्देश पर और डीएम डॉ वीके के आदेश पर जगह-जगह मुसाफिरों के लिए रैन बसेरे और सेल्टर होम की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है। लगातार बढ़ रही ठंड के मौसम को देखते हुए फर्रुखाबाद डीएम डॉ वीके सिंह के आदेश पर फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डा और फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में नगर पालिका परिषद के द्वारा रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही राहगीरों और नागरिकों के लिए जगह जगह पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जिससे देर रात खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले राजगीरों को राहत मिल सके। व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त
फर्रुखाबाद बस अड्डे पर 52 बेड का और फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर 18 बेड का रैन बसेरा बनाकर तैयार किया गया है। दूर-दराज से आने वाले यात्री और राहगीर कड़ाके की ठंड के कारण देर शाम से ही रैन बसेरों का सहारा लेते हैं। यात्रियों ने कहा व्यवस्था सही है। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।