रायबरेली में उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में 51वीं सीनियर पुरुष कबड्डी ओपन स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन पंडित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। यह प्रतियोगिता कबड्डी के प्रति खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। मुख्य अतिथि सुधा द्विवेदी ने खिलाड़ियों को दिया प्रोत्साहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता और सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी मौजूद थीं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, न कि प्रतिद्वंता। सुधा द्विवेदी ने सभी खिलाड़ियों और टीमों को शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कबड्डी को भारत का खेल बताते हुए इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया हिस्सा एकेएफआई के जॉइंट सेकेट्री विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कबड्डी टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है। जिनमें से जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह अगले सुपर क्वालीफाई मुकाबले में हिस्सा लेने के योग्य होगी। इस प्रतियोगिता में यूपी लीग के कुछ खिलाड़ी भी भाग ले चुके हैं। खिलाड़ियों के लिए नेशनल लेवल तक जाने का मौका विनय कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यूपी लीग में खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश के 22 खिलाड़ी प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सुपर लीग में खेलेंगे और नेशनल लेवल पर खेलने का अवसर भी प्राप्त करेंगे।