गोंडा जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चडौंवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर के दो पक्षों में आपसी कहासुनी गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट हई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जमीनी विवाद को लेकर किरन और बद्री तिवारी दोनों पक्षों को लोग लाठी डंडों से जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़िता किरन ने वजीरगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बद्री तिवारी, कपिल देव अपने साथी गल्लर, लवकुश और राजन तिवारी के साथ एक राय होकर हमारे दरवाजे की जमीन पर कब्जा करने के लिए हमारे ही जमीन में नींव खोद रहे थे। जब नींव खोदने से मना किया तो नाराज होकर के इन लोगों ने हमारे साथ और हमारी देवरानी के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता किए हैं। बीच बचाव करने के लिए आई हमारे घर की महिला पिंकी के साथ भी इन लोगों ने मारपीट किया है, फिलहाल वजीरगंज थाने की पुलिस द्वारा पीड़ित किरन तिवारी के तहरीर पर और वायरल वीडियो के आधार पर जांच करके पूरे मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है। मारपीट का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कल का बताया जा रहा है। वजीरगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया- एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग लाठी डंडों से मारपीट कर रहे हैं तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा जांच करके पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है। पता चला है कि इन लोगों का आपस में जमीन को लेकर के विवाद चल रहा है इसी को लेकर की लोगों ने मारपीट किया है।