सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की एसी बोगी में बिना टिकट यात्रा कर रहे युवक और टीटीई के बीच बहस करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह यात्री अपने प्रभाव और पहुंच का हवाला देकर टीटीई पर रौब जमाने की कोशिश करता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एसी बोगी में सीट पर बैठे एक युवक को टीटीई ने सीट छोड़ने को कहा, क्योंकि उस सीट पर असल यात्री आ चुका था। जब टीटीई ने युवक से टिकट मांगा, तो उसने माना कि उसके पास टिकट नहीं है। इसके बावजूद युवक ने बहस करते हुए अपना प्रभाव दिखाने की कोशिश करने लगा। उसने टीटी से कहा, “मैं आपको मनोज सिन्हा से बात कराता हूं।” जिसके बाद टीटीई ने जवाब दिया कि उनके पास भी मनोज सिन्हा का नंबर है। युवक ने खुद को डीआरएम का भतीजा बताते हुए और रौब झाड़ने की कोशिश की। पेनाल्टी देने पर हुआ राजी टीटीई ने जब युवक से टिकट या रिजर्वेशन के बारे में पूछा, तो उसने साफ तौर पर माना कि उसके पास टिकट नहीं है। टीटीई के सख्त रुख के बावजूद युवक लगातार बहस करता रहा और टीटीई को शांत रहने की नसीहत देने लगा। बाद में युवक ने कहा कि उसे बक्सर उतरना है। आखिरकार बहस के बाद वह बक्सर तक पेनाल्टी चार्ज देने पर राजी हो गया और टीटीई ने उसे आगे ले चला गया। इस घटना के बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया, और लोगों ने युवक के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि “चोरी और ऊपर से सीना जोरी”। शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई बक्सर आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। यदि कोई शिकायत मिलती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।