नवगठित ई-रिक्शा चालक एसोसिएशन (रजि) का नेतृत्व सभासद दीपक गर्ग उर्फ मोनू को सौंपा गया है। शहर के एक निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पूरी कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह के दौरान ई-रिक्शा चालकों ने दीपक गर्ग का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसके बबली एडवोकेट और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी अभिनंदन किया गया। दीपक गर्ग ने अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद कहा, “ई-रिक्शा चालकों के हितों की रक्षा प्राथमिकता होगी। उनके साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” कार्यक्रम में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों पर निम्नलिखित नियुक्तियां की गईं: एसके बबली एडवोकेट और संजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन ई-रिक्शा चालकों के हितों को प्राथमिकता देगा। उन्होंने चालकों से एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान ई-रिक्शा चालकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने अध्यक्ष और कार्यकारिणी को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।