Drishyamindia

यति नरसिंहानंद की धर्म संसद का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा:गाजियाबाद में 17 दिसंबर से प्रस्तावित थी विश्व धर्म संसद की तारीख, यति के बयानों से माहौल बिगड़ने का डर

Advertisement

गाजियाबाद में वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन यानी विश्व धर्म संसद का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। यह 17 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक होनी थी। इस धर्म संसद का आयोजन डासना मंदिर के महंत और श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद करा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में धर्म संसद के खिलाफ कदम नहीं उठाने यूपी पुलिस प्रशासन के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई। जिसमें कहा कि यति नरसिंहानंद मुस्लिम समुदाय काे निशाना बनाकर सांप्रदायिक बयान देते हैं। गाजियाबाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान नहीं लिया धर्म संसद मंगलवार यानी 17 दिसंबर से शुरू होनी है। एडवोकेट प्रशांत भूषण ने तत्काल सुनवाई के लिए भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना के समक्ष मौखिक रूप से मामले का उल्लेख किया है। जिसमें CJI ने तत्काल सुनवाई के लिए आवेदन दायर करने को कहा। 2021 में यति नरसिंहानंद द्वारा आयोजित धर्म संसद कार्यक्रम ने सांप्रदायिक टिप्पणियों के लिए विवाद खड़ा कर दियाा था। जहां उन्हे गिरफ्तार किया गया था, बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। याचिका कर्ताओं में पूर्व आईएएस अरुणा राय, रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, देव मुखर्जी भी शामिल हैं। महामंडलेश्वर बोले हमें अनुमति नहीं दी गई शिव शक्तिधाम डासना के पीठाधीश्वर व श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी इस विश्व धर्म संसद का आयोजन करा रहे हैं। उनका कहना है कि अभी तक हमें अनुमति नहीं मिली है। धर्म संसद का कार्यक्रम स्थल भी बदला जा चुका है। लगातार विवादित बयानों से पुलिस व इंटेलीजेंस अलर्ट यति नरसिंहानंद गिरी के बयानों से भी पुलिस को माहौल बिगड़ने का डर है। महामंडलेश्वर के विवादित बयानों काे देखते हुए ही पुलिस व प्रशासन अभी तक परमिशन नहीं दे सका है। पिछले महीने मुस्लिम समुदाय पर दिए गया बयान से जमकर बवाल हुआ। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के 2 हजार से अधिक की भीड़ ने डासना देवी मंदिर पर चढ़ाई कर दी। 15 दिन तक सुरक्षा को देखते हुए यति नरसिंहानंद गिरी को पुलिस को अपनी निगरानी में रखा। पिछले दिनों ही में संभल हिंसा पर वह कई बयान दे चुके हैं। मौलाना तौकीर रजा की जनसभा के सामने दिल्ली में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया तो पुलिस ने नजरबंद भी किया। 19 दिसंबर से विश्व धर्म संसद हरिद्वार के जूना अखाड़े में भी प्रस्तावित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े