जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के चक बरारी गांव में ग्राम प्रधान गुलाब लोधी और कोटेदार कंधई लाल के बीच सोमवार को उस समय हंगामा हुआ, जब जिला पूर्ति अधिकारी की टीम राशन वितरण में कटौती की शिकायत की जांच करने आई। शुक्रवार को ग्राम प्रधान और सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर एडीएम के माध्यम से डीएम को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें कोटेदार पर राशन कार्ड धारकों को राशन में कटौती करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे। डीएम के आदेश पर जांच टीम सोमवार को चक बरारी पंचायत सचिवालय पहुंची, जहां ग्राम प्रधान गुलाब लोधी और कोटेदार कंधई लाल के समर्थकों के बीच नोंकझोंक शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया। इसके बाद जांच टीम ने कार्ड धारकों से उनका बयान लिया। ग्राम प्रधान और कोटेदार के आरोप
ग्राम प्रधान गुलाब लोधी ने आरोप लगाया कि कोटेदार राशन वितरण में कटौती करता है और शिकायत करने पर वह अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट करता है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत डीएम से की गई थी और जब जांच टीम आई तो कोटेदार और उसके समर्थकों ने जांच को प्रभावित करने की कोशिश की। ग्राम प्रधान पर दबंगई का आरोप
वहीं, कोटेदार कंधई लाल ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि जब भी राशन वितरण होता है, ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ आकर उसे गाली-गलौज करता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब जांच टीम आई, तो उन्होंने कुछ बाहरी लोगों के मौजूद होने पर विरोध किया और इसके बाद ग्राम प्रधान और उसके समर्थक उन्हें मारने के लिए आ गए।