Drishyamindia

ACS ने वीडियो कॉल पर शिक्षिका से की बात:मधेपुरा में इनोवेटिव तरीके से पढ़ाने को लेकर ली जानकारी, बोले-आप अच्छा कर रही है

Advertisement

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ इन दिनों वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूल के शिक्षकों से बात कर रहे हैं। वे रोजाना 10 स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बात करते है। स्कूल की हकीकत मोबाइल के कैमरे से देखते है। सोमवार को एसीएस ने मधेपुरा के कुमारखंड के घोरदौल की एक शिक्षिका कुमारी जूही भारती से वीडियो कॉल कर बात की। एसीएस ने वीडियो कॉल पर कहा कि मुझे जानकारी मिली कि आप कुछ इनोवेटिव तरीके से पढ़ाती है। यही जानने के लिए मैंने फोन किया है। उन्होंने पूछा कि आप लोकल मैटेरियल से पढ़ाती है। शिक्षिका ने कहा कि वे कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषय पढ़ाती है। स्कूल बहुत ग्रामीण इलाके में है। इसी साल फरवरी महीने में उन्होंने योगदान दिया है। शिक्षिका ने कहा बच्चे थोड़ा कम आते है। एसीएस ने बच्चे कम आने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि बड़े क्लास में यहां पर बच्चे बहुत ज्यादा नहीं है। जो बच्चे हैं वो उपस्थित है। अभी इस एरिया के बारे में उन्हें बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। इधर कुछ दिनों से वे अपार कार्ड बनाने में खुद व्यस्त थी। इस कारण से भी बच्चे थोड़ा सा कम हुए है। एसीएस ने कहा कि एचएम गयासउद्दीन कहां है। शिक्षिका ने बताया कि वे नीचे है। एसीएस ने स्कूल की बारे में भी पूछा। इस पर शिक्षिका ने कहा कि स्कूल में सुविधा ठीक-ठाक है। जितना संसाधन हमारे पास है, उसमें बेस्ट करने की कोशिश करती है। एसीएस ने कहा कि आप अच्छा कर रही है। इसलिए मैंने आपको फोन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े