अररिया के बौसी थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने घटना की सूचना बौसी थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बौसी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान बौसी थाना क्षेत्र के नंदनपुर पंचायत के कुम्हरा गोपालपुर वार्ड संख्या 13 निवासी महादेव शर्मा के 22 साल के बेटे पिंटू कुमार के रूप में की गई। घटना को लेकर पिंटू कुमार के चाचा दिलीप शर्मा ने बताया कि उनका भतीजा पिंटू कुमार बौसी बाजार राशन लेने जा रहा था। इस दौरान गोपालपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया में उसे भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बौसी थाना अध्यक्ष विकास पासवान ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।