औरंगाबाद में सोमवार को दो ट्रकों की टक्कर हो गई। एक ट्रक में 15 लीटर का करीब 70 टीन रिफाइन तेल लदा था और दूसरे में टमाटर। रिफाइन लदा ट्रक पटना की ओर से आ रहा था, जबकि टमाटर लदा ट्रक रायपुर के महासमुंद से सीवान जा रहा था। औरंगाबाद में हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद रिफाइन तेल सड़क पर बहने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों के बीच लूट की होड़ मच गई। लोग गिलास, प्लेट और बाल्टी लेकर पहुंच गए और सड़क पर बहते हुए तेल को लूटने लगे। मौके पर भीड़ लग गई थी। पुलिस के आने के बाद भीड़ खत्म हई। घटना दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर डीएवी स्कूल के पास की है। ट्रक में आधे घंटे तक फंसा रहा चालक जिस ट्रक में रिफाइल तेल था, उसका चालक हादसे के बाद ट्रक में फंस गया। सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पोकलेन मंगवा कर ट्रक को सड़क से हटवाया। ट्रक में फंसे चालक को करीब 30 मिनट के बाद निकलवा कर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा। घायल चालक ददन महतो सासाराम के रहने वाले हैं। वहीं, दूसरे ट्रक के चालक बाल-बाल बच गए। दाउदनगर थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि दो वाहनों की टक्कर हुई है। एक गंभीर रूप से घायल है। जिसको इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।