लखनऊ में बारात में डांस को लेकर विवाद हो गया। इसको लेकर शादी समारोह से लौट रहे युवक पर घात लगाकर बैठे दबंगों ने हमला कर दिया। उसकी कार पर पत्थर फेंके और फायर कर दिया। पीड़ित ने सोमवार को बीकेटी थाने में रिपोर्ट दी। घटना रविवार रात की है। किसान पथ पर रास्ता रोका बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के कठवारा गांव निवासी अविचल सिंह पुत्र लवकेश सिंह शादी समारोह में शामिल होने गया था। यहां डांस करने को लेकर उसका गांव के ही उदय प्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र यदुवीर सिंह और राजवीर सिंह से विवाद हो गया। कार का गेट नहीं खोला तो किया फायर बारात में शामिल लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्ष के युवकों को अलग कर दिया। रात करीब साढ़े दस बजे अविचल बारात से कार से गांव वापस जा रहा था। किसान पथ आउटर रिंग रोड पर घात लगाकर बैठे उदय प्रतापसिंह और राजवीर ने अपने छह-सात साथियों के साथ उसे रोकने की कोशिश की। कार पर पत्थर फेंके, शीशा तोड़ा दबंगों ने कार का शीशा खुलवाने के लिए दबाव बनाया। अविचल के मना करने पर उदय प्रताप ने तमंचे से फायर कर दिया। युवक ने कार तेजी से आगे बढ़ा दी। इस दौरान युवकों ने पत्थरबाजी कर कार के शीशे तोड़ दिए। युवक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने बीकेटी थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।