Drishyamindia

काशी सांसद संस्कृतिक महोत्सव; 257 प्रतिभागी हुए विजेता:तीन ब्लॉक के 1903 खिलाड़ियों ने अंतिम दिन लिया हिस्सा, कत्थक, गायन में आजमाया हाथ

Advertisement

वाराणसी में लगातार काशी सांसद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में आज अंतिम दिन 257 को विजेता को घोषित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी को ने बताया आज अंतिम दिन है और यहां करीब एक हजार लोगों ने अच्छा किया या नहीं। वहां तो खाना है है। सेवापुरी, अराजीलाइन और रोहनिया ब्लॉक के हैं विजेता
उन्होंने बताया आज तीन आयु वर्गों 10 से 18, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक में चार विधाओं गायन, वादन, नृत्य व नुक्कड नाटक में 3 स्थलों पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता में आयोजित किये गये विभिन्न आयु वर्ग मे 10 से 18 में 1273, आयुवर्ग 18 से 40 मे 526, तथा 40 से अधिक आयु वर्ग मे 104 प्रतिभागियो ने एकल तथा समूह की प्रस्तुतिया दी। जिसमे 257 प्रतिभागी विजेता घोषित किया गये उपस्थित रहे 8484 की दर्शक
विभिन्न प्रतियोगिताओं को देखने के लिए 6485 दर्शक उपस्थित रहे । विभिन्न कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही जिनमे विकास खंड सेवापुरी से श्री राकेश कुमार सिंह जी जिला प्रधान संघ अध्यक्ष वाराणसी सुश्री श्वेता मिश्रा नायब तहसीलदार राजातालाब वाराणसी आरजीलाइंस से प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह प्राचार्य जगतपुर पीजी कॉलेज जगतपुर वाराणसी, डॉक्टर लक्ष्मी सिंह सहायक आचार्य संस्कृत पीजी कॉलेज जगतपुर वाराणसी की गरिमा में उपस्थिति रही।हमने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े