Drishyamindia

अलीगढ़ में 43 करोड़ से होंगे विकास काम:पीने के पानी और जल निकासी में खर्च होंगे 28 करोड़, टूटी सड़कों का कराया जाएगा निर्माण

Advertisement

अलीगढ़ नए साल में शहरवासियों को विकास की सौगात देगा। 43 करोड़ रुपए की राशि से शहर में काम कराए जाएंगे। जिसमें 28 करोड़ रुपए पीने के पानी और जल निकासी की समस्या को दूर करने में खर्च किए जाएंगे। 15वें वित्त आयोग के बजट से मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त विनोद कुमार ने इन प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। शहर के विभिन्न वार्डों में विकास के काम किए जाएंगे और आमजनों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। अधिकारियों ने बैठक करके इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। नगर निगम के क्षेत्र में किए जाएंगे काम उत्तर प्रदेश सरकार के 15वें वित्त आयोग के तहत मिले बजट से विकास काम होंगे। महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता वाली समिति 43 करोड़ 21 लाख 10 हज़ार की धनराशि से अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र में होने वाले विकास काम को स्वीकृति सोमवार को दे दी है। नगरीय सीमा में 27 करोड़ 83 लाख की धनराशि से 58 निर्माण कार्य होंगे। इसमें 47 सड़क नाली, खरंजस कार्य, 6 नाला निर्माण, 2 धर्मशाला निर्माण, 1 सड़क का चौड़ीकरण डिवाइडर निर्माण और 1 सड़क का लाइटिंग ब्यूटीफिकेशन शामिल है। 15 लाख 38 हज़ार की लागत से 07 पेयजलापूर्ति व जलनिकासी अंतर्गत काम होगा। इसमें 10 नए नलकूप निर्माण, नव विस्तारित वार्ड में 2000 नग घरेलू जल संयोजन, 5 नलकूप रिबोर, जल कल परिसर में सीडब्लूआर के पम्पों को बदलना, वार्ड 78 में पाइप लाइन बिछाने, वार्ड 53 में जल निकासी के लिए सम्पवैल निर्माण, वार्ड 57 में ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन का निर्माण और वार्ड 28 व वार्ड 60 में बिछी पाइप लाइन को बदलने का काम होगा। बनाई जाएंगी सीसी सड़क, होगी इंटरलॉकिंग योजना के तहत वार्ड नं 57, 67 में 98 लाख 57 हजार की लागत से रावणटीला रोड पर वर्धमान स्कूल से एटा चुंगी बाईपास तक सीसी द्वारा सड़क का निर्माण किया जाएगा। दोनों साइड मे इंटरलोकिंग लगाने क़ा काम होगा। वार्ड नं 58, 63, 82 में 153 लाख 35 हजार की लागत से छर्रा अड्डा पुल के नीचे से रेलवे स्टेशन के पास तक सड़क व स्ट्रीट लाइट लगाए जाने क़ा काम होगा। वार्ड नं 2, 14 में 190 लाख 94 हजार की लागत से जीटी रोड स्थित मॉडल वाइन शॉप से सरसौल चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण क़ा काम होगा। वार्ड नं 64 मे 135 लाख से बरौला जाफराबाद में सीएंडडी बेस्ट प्लान्ट तक सीसी सड़क निर्माण कार्य वार्ड नं 50 मे एडीए कॉलोनी मे सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण क़ा कार्य सहित कई वार्ड में विकास कार्यो को स्वीकृति प्रदान की है। सभी कार्यों की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी एजेंसी से कराई जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े