बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा(TRE 3) में कक्षा 9वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 15 हजार 251 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। क्लास 9 टू 10 के लिए 19,415 पदों पर वैकेंसी निकली थी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 50 प्रतिशत आरक्षण रोस्टर के अनुसार रिजल्ट जारी किया गया है। कक्षा 1 से 12वीं तक 84,581 पदों पर नियुक्ति होनी है। फरवरी में निकले गए विज्ञापन के अनुसार 87,774 पदों पर नियुक्ति होना था। लेकिन, अब 3193 पद कम हो गए हैं। नवंबर में जारी हुआ था क्लास 1 टू 8 का रिजल्ट इससे पहले 15 नवंबर को TRE-3 में क्लास 1 से 8 तक का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें 38 हजार 900 अभ्यर्थी पास हुए थे। क्लास 1 टू 5 में 21,911 और 6 टू 8 में 16,989 अभ्यर्थी पास हुए हैं। क्लास 6 से 8 में 06 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें गणित और विज्ञान में 5560, सोशल साइंस में 3789, हिंदी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी सफल हुए थे। वहीं, क्लास 1 से 5 में 03 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था। इनमें सामान्य(शिक्षा विभाग) में 18641, सामान्य (अनु. जाति-जनजाति कल्याण विभाग) 172, उर्दू में 3054 और बांग्ला में 44 कैंडिडेट पास हुए थे। नए रोस्टर के अनुसार जारी हुआ रिजल्ट तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 65% आरक्षण के आधार पर जारी हुआ था। लेकिन, हाईकोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने भी उसी फैसले को सही माना। फिलहाल मामला अभी भी मामला कोर्ट में है। लेकिन, राज्य सरकार ने फिर से 50% रिजर्वेशन के अनुसार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया है। इसका मतलब यह है कि आयोग ने 50% रिजर्वेशन के हिसाब से रिजल्ट जारी किया है। पेपर लीक के कारण रद्द हुआ था एग्जाम तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को दोनों पालियों में हुई थी। इसका पेपर लीक हो गया था। हजारीबाग के एक होटल के अलावा मैरिज हॉल में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को बिठाकर आंसर रटवाया जा रहा था। मौके से जब्त किए गए प्रश्न पत्र का मिलान बीपीएससी कार्यालय से प्राप्त पेपर से कराया गया, जो एक जैसा ही पाया गया था। इसके बाद 20 मार्च को पूरी परीक्षा रद्द कर दी गई थी।