हेल्थ रिपोर्टर|मधुबनी जिला शिक्षा विभाग में पीएम पोषण योजना के डीपीएम के मानदेय भुगतान मामले में डीपीओ एमडीएम व डीईओ आमने-सामने आ गए हैं। एक तरफ जहां डीपीओ पीएम पोषण योजना विमलेश चौधरी ने डीपीएम पीएम पोषण योजना रामकुमार के मानदेय भुगतान को लेकर निदेशक मध्याह्न भोजन योजना से मार्गदर्शन की मांग की है तो वहीं, डीईओ जावेद आलम ने डीपीओ विमलेश चौधरी को लिखा है कि आप अपने जांच कर रामकुमार को अपने कर्तव्य पर उपस्थित मानते हुए उनका लंबित मानदेय भुगतान करना सुनिश्चित करें या कोई विभागीय प्रावधान है तो उसकी जानकारी डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ये नहीं होने पर यह माना जाएगा कि आपके द्वारा कर्मी को परेशान किया जा रहा है।
Post Views: 7