इंदौर में नए आलू की आवक ठीक ठाक बनी हुई है। देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में चिप्स के माल की आवक कम मात्रा में हो रही है, क्योंकि आलू व्यापारी और चिप्स प्लांट वाले माल सीधे खेतों से उठा रहे हैं। आलू की आवक बढ़ने की संभावना है। मंडी में आवक इंदौर, देवास, मक्सी, शाजापुर और महू से होती हैं। आलू व्यापारी विनोद अग्रवाल के अनुसार किसान माल पकने के साथ ही और उचित भाव न मिलने से 15 जनवरी के बाद कोल्ड स्टोरेज की तरफ भी जा सकते हैं। नए आलू की आवक 11 नवंबर से शुरू हो चुकी है। बीच-बीच में बारिश गिरने से उपज कम रही है। नए आलू की आवक 18 से 20 हजार कट्टे (1 कट्टे में 60 से 65 किलो) की हो रही है। चिप्स आलू 22 से 24 रु. किलो थोक मंडी में बिक रहा है। वहीं, एकाध लॉट 25 से 26 रु. बिक रहा है। राशन आलू 14 से 18 रु. प्रति किलो बिक रहा है। आलू, प्याज और लहसुन भाव – आलू ज्योति 16 से 18, सुपर 6 पुखराज 14 से 16.5, गुल्ला 10 से 12 रुपए बिका। – प्याज सुपर 32 से 33, एवरेज 25 से 28, गोल्ट 10 से 12 रुपए। – लहसुन सुपर बोल्ट 23000 से 25000, गोल्ड 15000 से 16000, एवरेज 18000 से 19000, बारीक 15000 से 16000 बिका। आवक 4000 से 5000 कट्टे की रही।