Drishyamindia

आरा में 8 दिनों से ASI हैं गायब:रूम में मोबाइल, ATM, पर्स मौजूद; बेटे ने कराई FIR, पहले भी कई दफे हुए थे लापता

Advertisement

भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर थाना में पदस्थापित ASI आठ दिन से लापता हैं। जमादार के लापता होने के कारण उनका परिवार सदमे में है। लगातार उनकी खोजबीन भी की जा रही है। हालांकि चर्चा इस बात की है कि इससे पहले भी वो दो से तीन बार किसी को बिना बताए गायब हुए थे, लेकिन वो तीन से चार दिन बाद वापस आ जाते थे। इस बार जब वो नहीं आए तो परिजनों ने आवेदन दिया जिसके बाद FIR हुई है। लापता ASI पटना के रानी तालाब कनपा थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी अवधेश कुमार यादव हैं। वह वर्तमान में इसी साल की फरवरी महीने से जगदीशपुर थाना में जमादार के पद पर जॉइन किया है। इससे पहले वह वैशाली के हाजीपुर में पोस्टेड थे और पीटीसी ट्रेनिंग कर जमादार बनाकर भोजपुर जॉइन किया था। लापता जमादार के छोटे बेटे मनीष कुमार ने 10 दिसंबर को जगदीशपुर थाना में अपने पिता के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिक में लापता जमादार के बेटे मनीष कुमार ने कहा कि जगदीशपुर थाना में पदस्थापित जमादार फिरोज खान ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि उनके पिता अवधेश कुमार यादव 9 दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे से थाना पर मौजूद नहीं है। इसके बाद उन्होंने बोला कि ठीक है आप लोग पता कीजिए मैं वहां आता हूं। 10 दिसंबर को वह थाना पहुंचे और थाना, अन्य जगहों पर उनकी तलाश करने की बात कही। थानाध्यक्ष के आने के बाद ASI फिरोज खान, दारोगा रश्मि और अन्य पुलिसकर्मी की मौजूदगी में वीडियो-फोटो कर उसके द्वारा अपने लापता पिता के रूम का ताला तोड़ा गया। देखा गया कि उनका मोबाइल, एटीएम, पर्स और उनके संबंधित कागजात और पर्सनल सामान वहीं पर मौजूद हैं। सिर्फ वह लापता थे। हालांकि लापता जमादार अवधेश कुमार यादव कहां गए और किसके साथ गए या पता नहीं चल पाया है। जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाउ राम ने बताया कि उनके थाने में पदस्थापित जमादार अवधेश कुमार यादव इससे पहले भी एक बार अपना मोबाइल, एटीएम और पर्स और अन्य चीज कमरे में छोड़कर, कमरा दरवाजा बाहर से बंद के कहीं चले गए थे। कुछ दिन बाद वापस आ गए थे। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। हालांकि पुलिस उनकी लगातार खोजबीन कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े