Drishyamindia

सोनवर्षा उच्च विद्यालय का विधायक ने किया औचक निरीक्षण:शिक्षण व्यवस्था में मिली अनियमितताएं , मात्र 3 छात्राएं थी उपस्थित

Advertisement

बक्सर जिले के सोनवर्षा उच्च विद्यालय में डुमरांव विधायक अजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई। स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम थी और कक्षा 11वीं में केवल तीन छात्राएं ही उपस्थित पाई गई। स्कूल की खराब स्थिति को देखते हुए विधायक ने प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह को 21 दिसंबर को छात्र, अभिभावकों और शिक्षाविदों के साथ एक विशेष सेमिनार आयोजित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षण सामग्री की उपलब्धता की भी जांच की। इस दौरान विद्यालय भवन और कक्षाओं की स्थिति भी अनुकूल नहीं पाई गई। छात्रों की नामांकित संख्या और वास्तविक उपस्थिति में भारी अंतर देखा गया। शिक्षकों की कक्षाओं में समय पर उपस्थिति न होना एक गंभीर लापरवाही के रूप में सामने आया। आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्देश निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि विद्यालय में अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि आवश्यक सुविधाओं, किताबों और शैक्षिक सामग्री की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक को स्कूल की समस्त जानकारी डिजिटल माध्यम पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इस दौरान विद्यालय में मंटू पटेल, मो० नासिर हसन, विजय सिंह, रवि कुमार, नीरज कुमार, रवि शंकर और अजमेर सहित 18 शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े