सीएम नीतीश कुमार महिला सम्मान यात्रा की जगह प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। पहले फेज की यात्रा 23 दिसंबर से शुरू होगी। जो 28 दिसंबर तक चलेगी। मुख्यमंत्री बेतिया से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था ‘अच्छा है यात्रा पर जा रहे हैं। नयन सेंकने जा रहे हैं।’ लालू यादव के बयान पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा था ‘आधी आबादी के बारे में इतनी घटिया सोच। इंडी गठबंधन के नेता के इस शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाए, कम होगी। हमें गर्व है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर। आज उनके ऐतिहासिक फैसलों के कारण बिहार महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है।’ तेजस्वी ने भी उठाए थे सवाल तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश की यात्रा पर हमले कर रहे हैं। कुछ दिन पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि,”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 𝟏𝟎𝟒 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 𝟏𝟏𝟒 करोड़ सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे।’ ‘इसके अलावा 𝟏𝟓𝟎 करोड़ एक 𝐏𝐑 कंपनी को भी दिया जाएगा। हमारे 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे ये पूछने वाले शख़्स ने कि पैसा कहां से लाएगा? नौकरियों के लिए पैसा क्या बाप के घर से लाएगा? वही शख़्स गरीब राज्य के खजाने का 𝟐𝟐𝟓,𝟕𝟖𝟎𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक अब अपनी बिगड़ी छवि सुधारने के प्रयास, प्रलोभन देने, सोशल मीडिया और चाय-पानी पर खर्च कर रहे है”। ——————————————————— ये खबर भी पढ़िए… नीतीश की महिला संवाद यात्रा, लालू बोले-नयन सेंकने जा रहे:BJP ने कहा- बीमार हैं राजद सुप्रीमो; राजद ने याद दिलाया CM का विधानसभा वाला बयान RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘ अच्छा है यात्रा पर जा रहे हैं। नयन सेंकने जा रहे हैं।’ वहीं 2025 में 225 सीटें जीतने के नीतीश कुमार के दावे पर पूर्व सीएम ने कहा कि ‘पहले आंखें सेंक लें अपनी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।’ पूरी खबर पढ़िए