आजमगढ़ जिले में भाजपा नेता ओंकार पांडे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महापुरुषों के नाम पर सिर्फ वोट मांगने का काम करती है। कांग्रेस को चुनाव के समय ही नेताओं और महापुरुषों की याद आती है। चुनाव के बाद कांग्रेस सभी को भूल जाती है। यही कारण है कि 15 दिसंबर को आजमगढ़ कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अजय राय के निर्देश पर निवर्तमान कांग्रेस प्रदेश सचिव की उपस्थिति में पूरे दिन बैठक चली। जिसमें आजमगढ़ जिले के सारे वरिष्ठ नेता सारे निवर्तमान पदाधिकारी उपस्थित थे। लेकिन महान स्वतंत्रता सेनानी स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों द्वारा लौहपुरुष को पुष्पांजलि अर्पित करना तो दूर किसी कांग्रेसी ने उन्हें याद तक नहीं किया। बीजेपी करती है महापुरुषों का सम्मान भाजपा नेता ओंकार पाण्डेय ने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी महापुरुषों का हमेशा सम्मान करती है। और कभी वोट के लिए महापुरुषों के नाम का इस्तेमाल नहीं करती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने विकास के काम के बदौलत विकास के नाम पर वोट मांगती है। जबकि कांग्रेस के लोग महापुरुषों के नाम पर वोट मांगते हैं और चुनाव बाद उन्हें भूल जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में उनके सम्मान में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया और सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्वप्रसिद्ध 182 मीटर ऊंची विशाल मूर्ति स्थापित कराया।