गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धामापाकड़ गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की एक बुलेट बाइक बरामद की है। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। फिलहाल डायल 112 की टीम ने बरामद बुलेट बाइक को नगर थाना को सौंप दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। पटना जिले के सब्जीबाग कदमकुआं निवासी मो. मिजान अहसन पेशे से सेकंड हैंड बाइक बेचने का काम करता है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वह सोशल मीडिया पर बाइक की जानकारी अपलोड करता है। मो. मिजान के अनुसार, 27 नवंबर 2021 को एक युवक बुलेट बाइक खरीदने के लिए आया था। उसने अपना फर्जी पता छपरा का बताया और बाइक ट्रायल के बहाने उस पर बैठकर फरार हो गया। इस घटना के बाद मो. मिजान ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन कई दिनों की खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई पता नहीं चला। सोमवार को अचानक ईमेल के माध्यम से सूचना मिली कि उसकी बुलेट बाइक गोपालगंज स्थित एक सर्विस सेंटर में मरम्मत के लिए दी गई है। सूचना मिलते ही मो. मिजान गोपालगंज पहुंचे और डायल 112 की टीम के सहयोग से सर्विस सेंटर में जांच की। इसके बाद पुलिस टीम ने धामापाकड़ गांव में छापेमारी कर बाइक बरामद कर ली। पुलिस की कार्रवाई डायल 112 के पुलिस अधिकारी प्रदीप गिरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चोरी की एक बुलेट बाइक नगर थाना क्षेत्र के धामापाकड़ गांव में मो. यूसुफ के यहां रखी गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बाइक बरामद कर ली। फिलहाल बाइक को नगर थाना को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त अब भी फरार पुलिस ने बताया कि बाइक बरामद कर ली गई है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।