Drishyamindia

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में 313 स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम:केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, CCTV से हुई निगरानी

Advertisement

पश्चिम चंपारण के कुमारबाग स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक निर्धारित कि गई। इधर मंगलवार को आयोजित सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के कुल 313 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा संचालन की निगरानी के लिए मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर अमित कुमार वर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि श्रम विभाग के लोकेश कुमार झा को मजिस्ट्रेट की भूमिका सौंपी गई है। जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की है, जिससे परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान कदाचार-मुक्त परीक्षा कराने के लिए पूर्णत प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के पहले दिन सभी व्यवस्थाएं सुचारु रहीं और छात्रों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी। प्राचार्य ने यह भी उल्लेख किया कि परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों और दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है, ताकि छात्रों को निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रणाली प्रदान की जा सके। वहीं परीक्षा नियंत्रक पंकज कुमार एवं राजीव रंजन ने बताया कि परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए कॉलेज प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी की निगरानी, प्रवेश द्वार पर सख्त जांच, और मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े