पूर्णिया| केनगर थाना के परोरा अगस्तनगर के पास 13 दिसंबर को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसी बीच एक स्कॉर्पियो ने भी दुर्घटनाग्रस्त एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। लोगों ने घायल को जीएमसीएच पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान ही घायल की मंगलवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान केनगर थाना क्षेत्र के बैगना के रहने वाले पंकज शर्मा का बेटे नीतीश शर्मा (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। मृतक का साला राम विलाश कुमार ने बताया कि उनके बहनोई नीतीश शर्मा रंग पेंट का काम करता था और उसी से परिवार चलता था। 13 दिसंबर के शाम पूर्णिया में काम कर बाइक से वापस घर लौट रहा था। परोरा के अगस्त नगर के पास पहुंचते ही सामने तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दिया। फिर एक स्कॉर्पियो ने भी टक्कर मार दी। परिजनों ने बताया कि नीतीश की दो साल पूर्व ही शादी हुई थी