Drishyamindia

राष्ट्रीय एकता समागम में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिभागी शामिल

Advertisement

भास्कर न्यूज |अररिया आरएस नवोदय विद्यालय अररिया के कक्षा सातवीं के छात्र गौरव लकी भी मूर्तिकला में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एकता समागम हैदराबाद के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय दुर्गापुर वर्धमान से नेशनल इंटीग्रेशन मीट -2024 के लिए 56 सदस्यीय छात्र छात्राओं की प्रतिभागी टीम हैदराबाद के लिए सोमवार को अपराह्न रवाना हुए। विद्यालय के प्राचार्य जयंत कुमार महापात्रा ने 6 विद्यालयों के शिक्षकों को अनुरक्षण नियुक्त किया और राष्ट्रीय एकता समागम में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिभागी बच्चों को अनुशासनात्मक निर्देश के साथ विदा किया। शिक्षा में कला अंतर्गत क्षेत्रीय स्तरीय इंटीग्रेशन सम्मेलन जवाहर नवोदय विद्यालय, दुर्गापुर में आयोजित किया गया है। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतर अवसर होगा। राष्ट्रीय एकता समागम ललित कला अंतर्गत चित्रकला, मूर्तिकला और इंडीजिनस ट्वायज व रंगमंच कला अंतर्गत शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्य संगीत शामिल किए गए हैं। राष्ट्रीय एकता समागम हैदराबाद के कान्हा शांति वनम आडिटोरियम में 19-20 दिसंबर को आयोजित होंगे। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, अररिया, रांची, वर्धमान, औरंगाबाद, कैमूर, हुगली,वीरभूम, नालंदा, 24 परगना, बेगूसराय, मुर्शिदाबाद,सिवान, शेखपुरा के प्रतिनिधि प्रतिभागियों सहित कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार, संगीत शिक्षक अमित कुमार गौतम, भास्वती कर, रितांजली कुण्डु, संगीता कुमारी, बंगला शिक्षिका पपीया दत्ता नेतृत्व कर रहे हैं। बच्चों में कला संस्कृति को बढ़ावा देने और उसमें इसके प्रति रचनात्मक प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने बताया यह अवसर पर बच्चों को राष्ट्रीय अवसर अपनी कला को पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर होगा। जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में समर्थवान बनेगा। देशपर के 500 से अधिक प्रतिभागी बच्चों का समागम होगा। जहां उनके रहन-सहन, खान-पान,कला, संस्कृति,लोक व्यवहार आदि से परिचित होने का सुलभ अवसर प्राप्त होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े