Drishyamindia

4 साल यौन शोषण, फोटो वायरल होने पर की आत्महत्या:भतीजे का नाबालिग मौसी से था अफेयर, 3 दोस्तों संग मिलकर भी बनाता रहा फिजिकल रिलेशन

Advertisement

बेगूसराय में यौन शोषण से पीड़ित नाबालिग (17) ने रविवार दोपहर बाद आत्महत्या कर ली थी। उसका 5 साल से अपने भतीजे के साथ अफेयर चल रहा था। प्रेमी (आरोपी) 20 साल का है, जिसपर आरोप है कि शादी का झांसा देकर कई बार फिजिकल रिलेशन बनाया था। इसके साथ ही आरोपी ने दो महीने पहले नाबालिग प्रेमिका को अपने तीन दोस्तों के पास ले गया था, जहां प्रेमी समेत चारों लड़कों ने मिलकर उसका शारीरिक शोषण किया था। गांव के लोगों के मुताबिक, आरोपी के दोस्तों ने नाबालिग का अश्लील फोटो और वीडियो बनाया था, जिसके जरिए ब्लैकमेल कर कई बार शारीरिक शोषण किया। वीडियो वायरल न हो जाए, इस वजह से पीड़िता चुप रही। इसका फायदा आरोपी और उसके दोस्तों ने उठाया। वीडियो बनाने वाले दिन से लगातार लड़की का शोषण किया गया। इसके बावजूद आरोपियों ने फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद से नाबालिग परेशान रहने लगी और फिर आत्महत्या कर ली। नाबालिग प्रेमी समेत 4 लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज इस मामले में 17 दिसंबर (मंगलवार) को FIR दर्ज की गई है। मृतका की मौसेरी बहन ने तीन नामजद समेत चार लड़कों पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोपियों में प्रेमी अवधेश के अलावा फोटो राम के बेटे पप्पू राम, लक्ष्मी मल्लिक के बेटे अनिल मल्लिक और एक अन्य युवक शामिल है। बहन ने बताया कि मौसेरी बहन करीब 5 सालों से मेरे यहां रह रही थी। गांव के ही विनोद राम का बेटा अवधेश कुमार (20) 4 सालों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था। इस दौरान उसने फोटो-वीडियो बना लिया था। उसके दोस्तों के पास भी ऐसे फोटो वीडियो थे। इस फोटो-वीडियो के आधार पर उसके साथ गलत काम कर रहे थे। आत्महत्या से एक दिन पहले फोन पर बातचीत की तस्वीर वायरल की मृतका की बहन ने बताया कि ‘आत्महत्या से एक दिन पहले यानी 14 दिसंबर को अवधेश राम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल कर दी थी। इससे वह टेंशन में आ गई थी। 15 दिसंबर की शाम उसने मुझे कपड़ा डालने के लिए छत पर भेज दिया। उसके बाद घर में बंद होकर फंदे से लटक गई। मेरे वापस लौटने पर उसने दरवाजा नहीं खोला, कोई आवाज नहीं दी तो हमने गांव के लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़कर उसकी बॉडी नीचे उतारी। स्थानीय लोगों की मदद से दलसिंहसराय के एक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी हम लोगों को धमकी दे रहे हैं कि शिकायत किया, तो पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे।’ इस मामले में विभूतिपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि ‘आवेदन के आधार पर FIR दर्ज की गई है। सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।’ जीजा ने कहा था- शादी का बना रहा था दबाव मृतक नाबालिग समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। इस साल वह मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी। मौसेरी बहन के पति सऊदी अरब में रहते थे, वो घर में अपने दो बच्चो संग अकेली रह रही थी, इसलिए 5 साल पहले ही नाबालिग बहन को बुला लिया था। वह बच्चों की भी देखभाल कर रही थी। ————————— ये भी पढ़ें शादी करो, नहीं तो अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा:प्रेमी की धमकी से परेशान 10वीं की नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी, भतीजे से था अफेयर बेगूसराय में रविवार शाम प्रेमी से परेशान एक नाबालिग (17) प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वो 10वीं क्लास की छात्रा थी। प्रेमी अवधेश (20) पर आरोप है कि वह नाबालिग पर शादी का प्रेशर बना रहा था। लड़की ने जब मना किया को आरोपी उसकी अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े