Drishyamindia

मथुरा में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग:मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल,3 बदमाश देना चाहते थे लूट की वारदात को अंजाम

Advertisement

मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने निकले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी मौके से भाग गया। तीसरे साथी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। एक बाइक पर सवार थे 3 बदमाश मंगलवार की देर रात फरह पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान 3 युवक बाइक से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को चैकिंग के लिए रोका तो युवकों ने बाइक रोकने के बजाय भगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया। गौ ग्राम पर हुई मुठभेड़ बदमाशों ने बाइक परखम होते हुए दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र की तरफ भगाना शुरू कर दिया। यह लोग जैसे ही गौ ग्राम के समीप पहुंचे तभी बाइक स्लिप हो गई जिसके बाद पुलिस उनके नजदीक पहुंचने लगी। पुलिस को आता देख बाइक सवार युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। बदमाश हुआ घायल बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। साथी को घायल होता देख एक बदमाश ने सरेंडर कर दिया जबकि तीसरा साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। शातिर लुटेरा हुआ घायल पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शहर कोतवाली इलाके का रहने वाला 25 वर्षीय शातिर लुटेरा आमिर पुत्र शेर मोहम्मद पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जबकि उसके गाजियाबाद के रहने वाले 27 वर्षीय साथी मोनू मोहम्मद ने समर्पण कर दिया। वहीं आमिर का 22 वर्षीय भाई फरमान मौके से भाग गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 तमंचा,8 कारतूस के अलावा बाइक बरामद की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े