Drishyamindia

गया एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण:रेलवे स्टेशन पर खुलेगा May I help you काउंटर, पेंडिंग कामों को पूरा करने का निर्देश

Advertisement

गया एसएसपी आशीष भारती ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार की देर रात ​​​​​​औचक निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने रात सड़कों पर उतर कर गश्ती दल और वाहन चेकिंग की कार्रवाई का जायजा लिया। साथ ही रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर पुलिस खोले जा रहे May I help you काउंटर वाले स्थान का भी निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर May I help you सेंटर को लेकर कहा कि इससे रेल यात्रियों को काफी फायदे होंगे। गले एक सप्ताह के भीतर यह काउंटर 24 घंटे में काम करने लगेगा। जिससे रेल यात्रियों को काफी फायदे होंगे। खासकर कर टूरिस्ट को काफी मदद मिलेगी। इस काउंटर पर अलग से पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे जो दूसरे शहर और राज्य से आने वाले रेल यात्रियों की मदद करेंगे। इस तरह का काउंटर पहले केवल पितृपक्ष मेला के समय 15 दिनों के लिए ही खुला करता था। लेकिन अब पूरे साल यह काउंटर काम करेगा। औचक निरीक्षण के तहत मुफ्फसिल थाना पहुंचे एसएसपी ने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिया। उन्होंने फरार और वांछित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करने पर जोर दिया। साथ ही असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और आसूचना संकलन में तेजी लाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। वांछित अपराधियों को पकड़ने को दिए गए टारगेट को समय से पूरा करने की हिदायत भी दी। एसडीपीओ वजीरगंज सुनील पांडेय को एसएसपी ने कहा कि लंबित चल रही जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया। रात्रि गश्ती और चेकिंग अभियान औचक निरीक्षण के बाद एसएसपी ने शहरी क्षेत्रों में गश्त लगाई। उन्होंने खुद रात्रि गश्ती टीम, डायल-112 की तैनाती और विभिन्न चेक पोस्ट पर चल रहे वाहनों की जांच का जायजा लिया। पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता और सतर्कता का आकलन करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस औचक दौरे का मुख्य उद्देश्य गया शहर में देर रात सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को और बेहतर करना था। एसएसपी ने कहा कि रात हो या दिन पुलिस बल को एक समान सक्रिय होना चाहिए। सक्रियता से पुलिस बल में उत्साह का संचार होता है। वहीं, देर रात चल रहे इस निरीक्षण से शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े