मोहनपुर थाना क्षेत्र के बघमा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक दबंग देवर ने अपने ही वृद्ध भाभी को लोहे के रॉड से पीट दिया, जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। घायल को परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए लक्ष्मीपुर अस्पताल लाया गया था। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान बघमा गांव निवासी चुनक रविदास की 60 वर्षीय पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई है। घायल महिला के पुत्र प्रदीप रविदास ने बताया कि उसके चाचा बसंत रविदास के साथ 7 सालों से जमीन विवाद चल रहा था। पहले उन लोगों ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर सामुदायिक भवन बनवा दिया। विरोध करने पर मारपीट भी की, अब उनके हिस्से की जमीन को हड़पना चाहते हैं। जब वे लोग जाते हैं तो उसके चाचा बसंत रविदास उसका पुत्र मानिकचंद रविदास पुत्र सचिन कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा मारपीट की जाती है। वहीं जब उसकी मां गई तो सभी दबंगों द्वारा लोहे के रॉड से उसकी मां के शरीर पर कई जगह पर हमला किया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को लेकर पीड़ित के पुत्र प्रदीप रविदास के द्वारा मोहनपुर थाने में शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।