दरभंगा के लक्ष्मी सागर पीएसएस से निकलने वाली सदर फीडर में बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 केवी एलटी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण कुछ हिस्सों में लाइन बंद रहेगी। बुधवार की रात 11:30 बजे से सुबह 4 बजे तक 11 केवी टावर फीडर से जुड़े 9 ट्रांसफार्मर हसन चौक से दरभंगा टावर चौक तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण दरभंगा टावर, बड़ा बाजार, कटकी बाजार, गणेश मंदिर चौक, बोहरा गली, दिनावारी गली, राजाबाबू पेट्रोल पंप, हसन चौक का विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र लक्ष्मी सागर बीएसएनएल एक्सचेंज से ले कर दुर्गा मंदिर तक टोटल 1 ट्रांसफार्मर बंद रहेगी। बुधवार को ही दिन के 2 बजे से 4 बजे तक बेला पीएसएस से निकलने वाले 11 केवी इमरजेंसी और शिवधारा फीडर रोड चौड़ीकरण में पोल शिफ्टिंग के लिए बंद रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र सोती लाइन, शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, नाका नंबर 2, बांग्लागढ़ शामिल है। बिजली का तार बदली का कार्य किया जाना है। जिसमें सकमापुल एवं गौशाला गेट के पास के ट्रांसफार्मर से लाइन बाधित रहेगी। ट्रांसफार्मर का जंफर खोल कर कार्य किया जाना है। जिसके कारण कुल 3 ट्रांसफार्मर का विद्युत आपूर्ति सुबह बुधवार को 11 बजे से 3 बजे तक बाधित रहेगी।