Drishyamindia

अमरोहा में दो युवकों से मारपीट के बाद लूट:एक गंभीर हालत में रेफर, दुकान से गांव लौट रहे थे, नकाबपोश बदमाशों ने घेरा

Advertisement

अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के चकनवाला मार्ग पर बीती रात नगलिया अड्डे से लौट रहे दो बाइक सवारों ने गांव खेड़की के पास आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूटपाट के बाद मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। इसके बाद दोनों पीड़ित थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने एक घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सकरथली निवासी प्रमोद पुत्र ब्रह्मपाल सिंह और सचिन पुत्र संजय थाना क्षेत्र के ही गांव नगलिया अड्डे पर दुकान करते हैं। मंगलवार की रात दोनों दो अलग-अलग बाइकों से गांव लौट रहे थे। आरोप है कि जैसे ही दोनों खेड़की गांव के पास पहुंचे, वहां अचानक आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। साथ ही मारपीट करते हुए लूटपाट की। पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मारपीट में प्रमोद को गंभीर चोट लग गई, जिसे गजरौला सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर पीड़ित प्रमोद ने बताया कि नकाबपोश बदमाश दोनों से करीब दस से 15 हजार रुपए ले गए हैं। घटना के बाद दोनों थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस मामले में अभी जांच पड़ताल किए जाने की बात कह रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े