अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के चकनवाला मार्ग पर बीती रात नगलिया अड्डे से लौट रहे दो बाइक सवारों ने गांव खेड़की के पास आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूटपाट के बाद मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। इसके बाद दोनों पीड़ित थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने एक घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सकरथली निवासी प्रमोद पुत्र ब्रह्मपाल सिंह और सचिन पुत्र संजय थाना क्षेत्र के ही गांव नगलिया अड्डे पर दुकान करते हैं। मंगलवार की रात दोनों दो अलग-अलग बाइकों से गांव लौट रहे थे। आरोप है कि जैसे ही दोनों खेड़की गांव के पास पहुंचे, वहां अचानक आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। साथ ही मारपीट करते हुए लूटपाट की। पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मारपीट में प्रमोद को गंभीर चोट लग गई, जिसे गजरौला सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर पीड़ित प्रमोद ने बताया कि नकाबपोश बदमाश दोनों से करीब दस से 15 हजार रुपए ले गए हैं। घटना के बाद दोनों थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस मामले में अभी जांच पड़ताल किए जाने की बात कह रहे हैं।