Drishyamindia

बाइक सवार रिटायर्ड फौजी को सांड ने मार डाला:परिवार में मचा कोहराम, पशुधन मंत्री के जनपद में है आवारा पशुओं का आतंक

Advertisement

बरेली में आवारा पशुओं के आतंक से लोग परेशान है। शहर से लेकर देहात तक आवारा पशु रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है। ताजा मामला बदायूं रोड स्थित देवचरा का है जहां बाइक से जा रहे रिटायर्ड फौजी को सांड ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे सूरज पाल सिंह ने बताया कि रिटायर्ड फौजी राजवीर सिंह की बाइक को सांड ने टक्कर मार दी थी। रिटायर्ड फौजी राजवीर सिंह भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा के पास स्थित गांव नकटपुर के रहने वाले थे। वो सोमवार को किसी काम से बाइक से देवचरा जा रहे थे तभी सांड ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। रिटायर्ड फौजी की मौत से परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ फौजी के बेटे युवराज सिंह ने बताया कि पापा बाइक से देवचरा जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को सांड ने टक्कर मार दी। उसने बताया कि पापा की मौत से उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। फौजी के परिवार में उनके बुजुर्ग मां बाप और पत्नी व एक बेटा और बेटी है। परिवार में कमाने वाले सिर्फ वही अकेले थे। ऐसे में उनकी मौत से परिवार को आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ेगा। बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे है। वही फ़ौजी की मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बरेली में ये हाल तब है जब खुद पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह बरेली के आंवला के निवासी है। बरेली में लोग आवारा पशुओं से बहुत ज्यादा परेशान है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े