Drishyamindia

अमेठी में सभी बड़े कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट:घरों के बाहर पुलिस बल तैनात, आज लखनऊ में विधानसभा घेराव की थी तैयारी

Advertisement

लखनऊ में आज होने वाले कांग्रेसियो के विधानसभा घेराव को कमजोर करने के लिए जिले की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। मंगलवार की सुबह से ही पुलिस ने जिले के सभी बड़े कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर पहरा लगा दिया है और सभी कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस किसी भी सूरत में कांग्रेसियों को लखनऊ नहीं जाने देना चाहती है। दरअसल कई मुद्दों को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में कांग्रेसी विधानसभा का घेराव करने वाले हैं। विधानसभा घेराव को लेकर पूरे प्रदेश में पिछले कई दिनों से रूपरेखा तैयार कर की जा रही थी और जिले जिले कांग्रेस के बड़ी नेता जाकर नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे थे। अमेठी में भी तीन दिन पहले पूर्व मंत्री राजेश तिवारी ने कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। आज लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव के पहले ही पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई। कल सुबह से ही पुलिस ने जिले के सभी बड़े कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर पुलिस का तगड़ा पहरा लगा दिया। घर से निकलने की इजाजत नहीं
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, युवा जिला अध्यक्ष शुभम सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रदेश सचिव प्रांजल तिवारी, कांग्रेस नेता इशरत हुसैन के अलावा जिले के करीब एक दर्जन कांग्रेस नेताओं को कल से ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और कांग्रेस नेता को घर से निकलने की इजाजत नहीं है। सरकार की तानाशाही बताया
अमेठी पुलिस किसी भी सूरत में जिले के किसी भी बड़े कांग्रेस नेता को लखनऊ नहीं जाने देना चाहती है। हाउस अरेस्ट को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि हम लोगों को आज विधानसभा का घेराव करना था, लेकिन पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए जिले के सभी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया है यह योगी और मोदी की तानाशाही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े