कानपुर केस्को विभाग बिजली के तारों को दुरुस्त करने के चलते तीन से 7 घंटे तक का शटडाउन करेगा । शहर के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग में क्रमबद्ध तरीके से इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद कर बिजली के तारों को दुरुस्त करने का काम करेगी। केस्को की ओर से आज शटडाउन लेकर बिजली संबंधी कार्य कराए जाएंगे। इस वजह से कई क्षेत्रों की बिजली गुल रहेगी। रूमा और चकेरी गांव में सुबह 10 से शाम चार बजे, दबौली, रतनलालनगर, गुजैनी में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं रहेगी। अहिरवां गांव, महुवा वाली गली में सुबह 10 से शाम चार बजे, पोखरपुर के कई हिस्सों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली ठप रहेगी।
Post Views: 3