Drishyamindia

मार्ग का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश:सड़क पर जुताई कराकर करी गेहूं की बुआई, 2006 के बाद नहीं हुई मरम्मत

Advertisement

संतकबीरनगर जिले के जातेडीहा-दुबौलिया मार्ग की बदहाल स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने वर्षों से शासन और प्रशासन से निराश होकर अनोखा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को ट्रैक्टर से जुताई कर उसमें गेहूं की बुआई कर दी। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा बुलंद करेंगे। गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क दुधारा-जातेडीहा संपर्क मार्ग की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि बारिश के दिनों में यह गांव के लिए दुर्गम बन जाता है। जातेडीहा गांव में मार्ग पूरी तरह गड्ढों में बदल गया है। प्रधान प्रतिनिधि नसीमुद्दीन उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सुफियान अहमद, फैजान अहमद, अशोक कुमार, शमसुलहुदा, अब्दुल्लाह, शमीम अहमद, अब्बास अली, और मजीबुद्दीन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। 2006 के बाद नहीं हुई मरम्मत ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क 2006 में बनाई गई थी, लेकिन तब से अब तक इसकी मरम्मत तक नहीं की गई। सड़क की दुर्दशा के चलते ग्रामीणों को दैनिक आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार ज्ञापन देने और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा, जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ा। डीएम ने दिया आश्वासन जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, “संबंधित विभाग से जानकारी लेकर सड़क की मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े