बांदा जिले में सड़क पार कर रहे युवक को किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मृत युवक के परिजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क पार करते समय हादसा पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुंगरी गांव से सामने आया है। अजयगढ़ जिला पन्ना के रहने वाले काशी प्रसाद पुत्र फ़ल्लू यादव जो किसी काम से पुंगरी आए हुए थे। कल देर रात को सड़क पार करते समय किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश ग्रामीणों ने जब घटना होते देखा तो आक्रोशित होकर करतल-नारायणी मार्ग को पूरी तरीके से जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी ट्रक की पहचान कर ड्राइवर और ट्रक को पकड़ लिया जाए और मृत युवक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाए। सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची, जो लगभग 3 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद कड़ी कार्यवाही और उचित मुआवजे को दिलाने की बात स्वीकार कर अधिकारियों ने जाम खुलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे कार्रवाई में जुट गई है।