पटना जिले के बख्तियारपुर में चंदा और दक्षिणा विवाद में पुजारी और सेवादार आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना करौटा स्थित मां जगदंबा मंदिर की है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद ने बताया कि छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। माता के आशीर्वाद से इस मंदिर को भव्य बनाया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। चंदा और दक्षिणा उगाही की बात बेबुनियाद है। घर के झगड़े को लेकर आपस में भिड़े थे। मंदिर की छवि को धूमिल करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे वहीं, बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों पक्षों से संपर्क किया जाएगा। निजी विवाद की बात सामने आ रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।