ललितपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी लगातार रात्रिकालीन भ्रमण कर रहे हैं। बुधवार रात उन्होंने नगर पालिका और डूडा द्वारा संचालित शेल्टर होम्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और अन्य सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेसहारा लोगों को शेल्टर होम्स पहुंचाने और ठंड से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया। रैन बसेरों में सुविधाओं का निरीक्षण जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं जैसे बेड, रजाई, गद्दा, कम्बल और अलाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यात्रियों और राहगीरों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने नगर पालिका, नगर पंचायतों और विकासखंड स्तर पर बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने और रैन बसेरों को ठहरने के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए। 14 स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था शीतलहर से निपटने के लिए जिले में 14 स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं। इनमें पर्याप्त बेड, रजाई, गद्दे और अलाव की सुविधाएं हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 100 बिस्तरों वाला शेल्टर होम भी तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ सामूहिक रसोईघर, स्नानघर, और शौचालय की व्यवस्था है। शेल्टर होम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। शेल्टर होम में जिन व्यक्तियों को रात्रि निवास स्थान उपलब्ध नहीं है वे यहां पर निशुल्क रात्रि निवास कर सकते हैं, उनको अपनी पहचान हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक रैन बसेरे के लिए एक नोडल नामित किया गया है जिसके दूरभाष पर संपर्क करके आश्रय लिया जा सकता है। नोडल अधिकारियों की तैनाती प्रत्येक रैन बसेरे के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनसे संपर्क कर रैन बसेरे का उपयोग किया जा सकता है। जिनमें सदर कोतवाली के सामने शिक्षक रैन बसेरा हेतु दिनेश कुमार ईओ – 9696602533, सदर कोतवाली के सामने महादेव प्रसाद रैन बसेरा हेतु राजेश जैन केयर टेकर – 9412167038, सदनशाह रैन बसेरा, महरौनी तहसील के पास नगर पंचायत रैन बसेरा हेतु अम्मू बाल्मीकि – 8189078193, 9044751271, तहसील पाली के पास नगर पंचायत रैन बसेरा व तहसील रैन बसेरा के लिए सैय्यद सानिया एसडीएम – 7838434126 नगर पंचायत तालबेहट अस्थाई रैन बसेरा के लिए बुन्देल यादव ईओ – 8189078191, 9935266497, जिला संयुक्त चिकित्सालय ललितपुर के लिए डॉ. मीनाक्षी सीएमएस – 9897552049 सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा के लिए डॉ. समीर प्रधान – 9451571920, बार के लिए नवनीत कुमार – 9335711315, बिरधा के लिए छत्रपाल सिंह – 9415431298, 7052899416, महरौनी के लिए डॉ. सुन्दर सिंह – 8299087115, 7355919718, मड़ावरा के लिए अविनाश कुमार – 7052899416, 9412282051 एवं तालबेहट के लिए विशाल पाठक – 9616684845 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रशासन की अपील जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें। रेडियो, टीवी, और समाचार पत्रों के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें। साथ ही, अनावश्यक रूप से ठंड में बाहर निकलने से बचें।