Drishyamindia

पीड़ित परिवार से मिलने औरंगाबाद पहुंचे मंत्री जनक चमार:कहा- जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे, एसपी कर रहे हैं मामले की जांच

Advertisement

बिहार सरकार के अनुसुचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक चमार बीती रात औरंगाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पूर्व हुए नाबालिग की दुष्कर्म की मामला और उसके बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है जो काफी निंदनीय है। पुलिस प्रशासन अपनी कार्य कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी लिया हुं। उन्होंने बताया कि यह दुखद घटना है। चाहे किसी भी परिवार के साथ घटे। हम लोग सामाजिक कार्यों में रहने वाले लोग हैं। जब इस तरह के पीड़ा दायक घटना होती है तो मानव शर्मसार होता है। इस दुख के घड़ी में उसे पीड़ित परिवार के आंसू पोंछने के लिए हम पहुंचे हैं। बिहार सरकार में मंत्री होने के नाते औरंगाबाद आया हूं और घटना की जानकारी लेने के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर बनाने ढांढस बंधाने का कार्य करुंगा। एसपी के नेतृत्व में की जा रही है कार्रवाई बिहार सरकार के अनुसुचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक चमार ने नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के एक गांव में बालिका हत्याकांड को लेकर बताया कि औरंगाबाद एसपी के नेतृत्व में इस घटना के कांड के उद्वेधन के लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। जल्दी पुलिस के गिरफ्त में आरोपी होंगे। बता दें कि 9 दिसंबर की शाम माली थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद पूरे जिले में आक्रोश मार्च भी निकल जा रही है हालांकि प्राथमिकी में दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े