बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निधुआ गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 52 पेटी ब्रांडेड शराब बरामद की है। साथ ही मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। होम डिलीवरी के लिए उपयोग में लिए जाने वाले 2 मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बता दें कि शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लाकर बिहार में होम डिलीवरी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान निधुआ गांव के निवासी स्व. रामजी सिंह के बेटे रंजीत सिंह और कुल्हड़िया गांव के निवासी तारकेश्वर सिंह के बेटे बीर बहादुर सिंह के रूप में हुई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने निधुआ गांव में छापेमारी की। जहां से 52 पेटी शराब के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि नए साल पर शराब की अवैध आपूर्ति को रोका जा सके।