किशनगंज जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर डॉ आमिर मिन्हाज मनोनीत हुए हैं। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने आज सभी जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। डॉ मिन्हाज के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर जिला जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी है। वह अपनी खुशी का इजहार करते हुए नव मनोनीत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ आमिर मिम्हाज ने कहा कि पार्टी में मुझे जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं, इसे बखूबी निभाउंगा। उन्होंने कहा कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने के साथ- साथ चुनाव को लेकर तैयार करनी है। उन्होंने कहा कि आगे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार हम पूरे बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 लेकर आएंगे और अपनी सरकार बनाएंगे।