पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र के भोटहा मोड़ रेलवे गुमटी के पास दो लड़के का शरीर कटा हुआ अवस्था में मिला है l दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान बनभागा बैसाखी टोला वार्ड नंबर 4 के सुखलाल मंडल के 18 वर्षीय पुत्र मदन मंडल और 17 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार मंडल के रूप में हुई है। शख्स के भाई मंटू मंडल ने बताया कि मंगलवार की शाम चार बजे दोनों घर से बोलकर निकला था कि ईंट खरीदने भट्टा जा रहे हैं। रात करीब आठ बजे दोनों से बात भी हुई। तभी दोनों ने बताया कि हम लोग घर आ रहे हैं , लेकिन कुछ देर के बाद वहां से फोन के माध्यम से पता चला कि दोनों का शरीर रेलवे गुमटी भुटहा मोड़ के पास ट्रेन से कटा हुआ अवस्था में मिला है। दोनों लड़के की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया है l परिजनों को इस घटना की सूचना करीब 8:30 बजे के नगर थाना पुलिस ने दी। नगर थाना अध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि ढाला क्रॉस करने में दोनों लड़के का ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है l