अलीगढ़ में महिला से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्प्णी करना एक आरोपी को महंगा पड़ गया। पहले महिला ने आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद महिला ने बीच सड़क पर ही आरोपी की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि आशिक मिजाज युवक सड़क पर आने जाने वाली महिलाओं के साथ अश्लील टिप्पणी कर रहा था। इसी बीच सड़क से गुजरने वाली महिला के साथ आरोपी ने अभद्रता की, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। यह मामला बन्नादेवी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल मारपीट का वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है। जिसमें महिला एक युवक की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही है। लोगों ने पहले तो घटना का वीडियो बना लिया और इसके बाद बीच बचाव करके आरोपी को छुड़ाया। युवक इलाके का ही रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले के बाद महिला ने थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं की है। लेकिन लोगों ने घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिसके बाद लगातार यह विभिन्न विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। लिखित शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि वीडियो के आधार पर ही मामले की जानकारी मिली थी। कुछ लोग दोनों को पति पत्नी बता रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है, लेकिन किसी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई पक्ष इसमें लिखित तहरीर देता है, तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।