Drishyamindia

जमीन पर कब्जा कर मदरसा बनाया, अब धमका रहे:धर्मपरिवर्तन का दबाव डाला, डर से परिवार ने भी घर छोड़ा; पीड़ित की DM, SSP से अपील

Advertisement

मेरे और मेरे परिवार की जान बचाइए। आपने हमारी सुरक्षा के लिए जो गार्ड दिया था, वे भी पिछले डेढ़ महीने से नहीं आ रहे हैं। आरोपियों की ओर से मिली धमकी के बाद मेरे परिवार के चार सदस्यों ने घर तक छोड़ दिया है और वे अब हमारे साथ नहीं रहते हैं। दरभंगा के DM और SSP से एक शख्स ने ये अपील की है। शख्स का आरोप है कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन समेत मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर मदरसा बना लिया। सरकारी मानकों को नजरअंदाज कर मदरसे का निर्माण किया गया है। ये दावा दरभंगा के भालपट्टी थाना क्षेत्र के मुरिया पंचायत के वार्ड 2 में रहने वाले विक्की कुमार जायसवाल ने किया है। उन्होंने पहले भी अपनी जान की सुरक्षा को लेकर अपील की थी, जिसके बाद पुलिस की ओर से उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। अब विक्की जायसवाल के परिवार की सुरक्षा में तैनात किए गए चौकीदारों ने वहां ड्यूटी करने से मना कर दिया है। फिलहाल, सीओ रणधीर कुमार ने संबंध में पूछे जाने पर बताया कि जमीन की नापी कराई गई है। आगे की प्रक्रिया की जा रही है। सीओ ने मामले में कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज किया। कहा कि जल्द ही न्यायालय के निर्देशानुसार कार्रवाई होगी। परिवार के चार सदस्यों ने घर छोड़ा, मां के साथ रहना मजबूरी विक्की जायसवाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि आरोपियों की ओर से हमले के डर से उनके परिवार के चार सदस्य घर छोड़कर बाहर रहने को विवश हैं। मजबूरी में वे अपनी मां के साथ यहां रहते हैं। वे अपनी और अपनी मां की सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान हैं। उनके पड़ोसी मोहम्मद अजमेरी और मदरसा के सेक्रेटरी मोहम्मद मुस्ताक के की ओर से एक बार फिर उन्हें और उनकी मां को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुस्लिम बहुल इलाके में रहने वाले विक्की जायसवाल ने दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन और सीनियर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी को अपनी सुरक्षा के लिए आवेदन दिया है। विक्की के मुताबिक, जनवरी 2024 में मेरे घर पर हमला करने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया था। तब मुस्लिम बहुल इलाके में हिंदू परिवार की सुरक्षा को लेकर दरभंगा के डीएम के निर्देश पर पीड़ित के घर के पास दो चौकीदारों को तैनात किया गया था। थानाध्यक्ष आरके चौधरी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सीनियर अधिकारियों को एक से चार की संख्या में सशस्त्र सुरक्षा मुहैया कराने के लिए लिखा गया है। 8 साल पहले सरकारी जमीन और विक्की की जमीन पर किया था कब्जा मुस्लिम समुदाय के कुछ दबंगों ने करीब 8 साल पहले सरकारी जमीन समेत विक्की कुमार जायसवाल के 13 धुर जमीन पर अवैध कब्जा कर नुरुल इस्लाम मदरसा का निर्माण कर दिया था। आरोप है कि मदरसा का संचालन भी फर्जी तरीके से किया जा रहा है। मदरसा बोर्ड के किसी मानक को पूरा नहीं किया जा रहा है, न ही तो इसके संचालन की अनुमति से संबंधित कोई दस्तावेज अब तक उपलब्ध कराया गया है। तब यानी 8 साल पहले ही मुस्लिम पक्ष की ओर से मामले में निर्देश के बावजूद जमीन की मापी नहीं होने जा रही थी। तब जिलाधिकारी के निर्देश पर भारी सुरक्षा बलों के तैनाती के बीच मापी की गई। जांच के बाद मदरसा अतिक्रमित जमीन पर बनाए जाने की पुष्टि हुई थी। अब मदरसा को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है, जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय के लोगों में खलबली है। दबंगों का कहना है कि मदरसा टूटने से पहले तुम मां बेटे को जान से मार देंगे। 3 बार केस कर चुका है पीड़ित, पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं विक्की कुमार जायसवाल और उसकी मां राजधान देवी ने बताया कि सबसे पहले साल 2016 में उनके घर पर हमला किया गया था, जिसमें राजधानी देवी के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी किया गया था। इसके बाद 2023 में घर पर हमला किया गया। इसके साथ ही घर में घुसकर मारपीट भी की गई। दोनों मामलों में केस दर्ज हुआ पर सभी आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि सुपरविजन में सभी आरोपियों ने नाम कटवा लिया। इसी साल जनवरी में एक बार फिर मारपीट की गई, जिसके बाद 28 लोगों पर केस दर्ज किया गया, पर गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े